हैलो दोस्तों, हाजिर है आपके लिए सामान्य ज्ञान का तीसरा सेट.
हम अपनी पिछली पोस्ट में सामान्य ज्ञान का दूसरा सेट बताये थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारी एक और वेबसाइट Quick Knowledgeमें जा सकते हैं जहाँ आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी भी मिलेगी. आप इस वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
सामान्य ज्ञान सेट 3 (प्रश्न 41 से 60)
41. चीन की राजधानी कहाँ है ? -- बीजिँग
42. सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ? -- बौद्ध
43. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? -- फुटबॉल
44. 'तुती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था? -- अमीर खुसरो
45. सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ? -- झारखण्ड
46. काकोरी कहाँ स्थित है ? -- उतर प्रदेश
47. भारत मेँ सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन सा है ? -- राजस्थान
48. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है? -- रायपुर
49. गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ? -- तलवंडी
50. अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं? -- महाराष्ट्र
51. शून्य की खोज किसने की थी? -- आर्यभट्ट
52. भारतीय मानक समय (IST) किस शहर से सम्बंधित है? -- इलाहाबाद
53. मछली किस तरह से सांस लेती है ? -- गिल से
54. नेत्र दान में से दानकर्ता की आँख का कौन-सा भाग प्रयोग में आता है? -- कॉर्निया (Cornea)
55. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? -- 2.42%
56. दूरी की सबसे बड़ी इकाई क्या है? -- प्रकाश वर्ष
57. अंग्रेजों का पहला संघर्ष किस मुगल शासक से हुआ? -- बहादुरशाह जफर
58. काला सोना किसे कहा जाता है? --कोयला को
59. महावीर का मुल नाम था? -- वर्धमान
60. रावण के पिता थे ? -- विश्रवा
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी स्पेशल साईट में यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read : First Indian Woman
Read : List of Lake in India
0 Comments