General Knowledge in Hindi


हैलो दोस्तों, हाजिर है आपके लिए सामान्य ज्ञान का दूसरा सेट. हम आपको इसी तरह से जानकारी देते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहिये.
हम अपनी पिछली पोस्ट में सामान्य ज्ञान का पहला और शुरुवाती सेट बताये थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारी एक और वेबसाइट Quick Knowledgeमें जा सकते हैं जहाँ आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी भी मिलेगी. आप इस वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.


सामान्य ज्ञान  सेट 2 (प्रश्न 21 से 40)
21.  ताजमहल' किसकी याद में बनवाया गया ? -- मुमताज महल
22.  R.O.M. मे R का पूरा नाम है? -- रीड
23.  श्रावण (सावन) के महीने का प्रमुख त्यौहार कौन सा होता है ? -- रक्षाबंधन
24.  भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण हुई थी? -- मिथाइल आइसोसायनेट
25.  रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं -- कार्बन डाइऑक्साइड
26.  यदि राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे? -- उपराष्ट्रपति
27.  मुगल वंश की स्थापना किसने की? -- बाबर
28.  नेल्सन मंडेला का संबंध किस देश से हैं ? -- दक्षिण अफ्रीका
29.  वेदों की ओर चलो किनका कथन था? -- दयानन्द सरस्वती
30. न्यूट्रान की खोज किसने की? -- जेम्स चैडविक
31. किस गायिका को सुर की रानी कहा जाता है? -- लता मंगेशकर
32. भारत का पहला बोलने चलचित्र कौनसा था ? -- आलम आरा
33. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है -- परम
34. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है -- सहारा
35. भारत के राष्ट्रिय प्रतीक सत्यमेव जयते में कितने मुँख हैं ? -- 4
36. विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है ? -- हमिंग बर्ड
37. महलों का शहर किसे कहा जाता है ? -- कोलकाता
38. फेसबुक की स्थापना हुई थी ? -- 2004
39. कोशिका का इंजन किसे कहते है ? -- माइटोकानड्रीया
40. सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्वकप किस देश ने जीता हैं ? -- आस्ट्रेलिया

      अधिक जानकारी के लिए आप हमारी स्पेशल साईट में यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.
      ------------------------------------------------------------------------------------------------------
Previous
Next Post »
0 Comments