General Knowledge


हैलो दोस्तों, हाजिर है आपके लिए सामान्य ज्ञान का चौथा सेट. हम आपको इसी तरह से जानकारी देते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहिये. 
हम अपनी पिछली पोस्ट में सामान्य ज्ञान का तीसरा सेट बताये थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारी एक और वेबसाइट Quick Knowledgeमें जा सकते हैं जहाँ आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी भी मिलेगी. आप इस वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
सामान्य ज्ञान  सेट (प्रश्न 61 से 80)
61. सबसे हल्की धातु कौन सी है? -- लिथियम
62. सबसे भारी धातु कौन सी है? -- ओसमियम
63. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है? -- हीरा
64. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता हैं -- सामवेद
65. मार्श गैस कौन सी गैस कहलाती है? - मीथेन
66. नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
67. विधुत धारा मापी जाती है - एममीटर से
68. पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार
69. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गए सफाई अभियान का क्या नाम है? -- स्वच्छ भारत
70. जल का शुद्ध रूप कौन सा है ?- वर्षा का जल
71. सबसे कठोर धातु कौन सी है? -- प्लेटिनम
72. सबसे उत्तम कोयला है -- एन्थ्रासाइट
73. उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में वृत्त के भीतर मछलियों की संख्या है -- 2
74. 'इंडिका' जो की भारत के इतिहास पर लिखी एक किताब है किसकी रचना है? -- मेगस्थनीज़
75. A.T.M का Fullform क्या हैं? -- Automated Teller Machine
76. प्लासी का युद्ध किस वर्ष लडा गया था ? -- 1757
77. आगरा नगर की स्थापना किसने की थी? -- सिकन्दर लोदी
78. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ? -- टंगस्टन
79. सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया -- धर्म पाल
80. केन्द्रशासित प्रदेश जहाँ विधान सभा है -- दिल्ली

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी स्पेशल साईट में यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read : How to Find Unknown Phone Number
Read : List of Revolution in India
Read : Live TV in Mobile
Read : Free antivirus for android mobile
Read : Computer General Knowledge
Previous
Next Post »
0 Comments