हैलो दोस्तों, हाजिर है आपके लिए सामान्य ज्ञान का छठा सेट.
हम अपनी पिछली पोस्ट में सामान्य ज्ञान का पांचवां सेट बताये थे जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
आप हमारी महत्वपूर्ण वेबसाइट Quick Knowledgeमें यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं.जा सकते हैं जहाँ आपको सामान्य ज्ञान के साथ-साथ मोबाइल, कंप्यूटर और इन्टरनेट सम्बंधित टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी भी मिलेगी. आप इस वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
सामान्य ज्ञान सेट 6 (प्रश्न 101 से 120)
101. भूकंप की तीव्रता की माप किस यंत्र के द्वारा की जाती है ? -- रिक्टर स्केल
102. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई है ? -- रेडक्लिफ रेखा द्वारा
103. विश्व की सबसे मीठे पानी की झील है -- कैस्पियन
104. रेशम के कीड़े किस पेड़ पर पाये जाते है? – शहतूत
105. बैंकों का बैंक किसे कहते हैं ? -- RBI
106. अगरतल्ला किस राज्य की राजधानी है ? -- त्रिपुरा
107. जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया? -- शास्त्री
108. कौन सी पर्वत चोटी भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है? -- कंचनजंघा
109. कबीर के गुरु थे ? – रामानन्द
110. देव भूमि किस को कहा गया है? -- उत्तराखंड
111. विश्व का सबसे ऊँचा पठार है -- तिब्बत का पठार
112. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -- उड़ीसा
113. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति की जाती है -- राष्ट्रपति के द्वारा
114. गायत्री मंत्र किसमें हैं ? -- ऋग्वेद
115. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? -- 28 February
116. सोडियम को किसमें रखा जाता है ? -- मिट्टी का तेल में
117. अंतिम मुगल बादशाह कौन था ? -- बहादुरशाह जफर
118. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है ? – सातवाँ
119. भारत में सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है ? -- मासिनराम
120. तुम मुझे खुन दो मै तुम्हे आजादी दुंगा किसका नारा था? -- सुभाष चन्द्र बोस
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Read : List of important national and international days and dates
Read : First Indian Woman
Read : List of Lake in India
Read : List of indian cities on the river bank
Read : Nicknames of famous Personalities
Read : First Indian Woman
Read : List of Lake in India
Read : List of indian cities on the river bank
Read : Nicknames of famous Personalities
0 Comments